
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता, नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को दबोचा, नाबालिग को आरोपी ले गया था मुम्बई से सूरत उसके बाद दिया था हरिद्वार छोड़
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमन पुत्र सतपाल निवासी बागोवली, थाना नई मंडी, जिला मुजफ्फरनगर ने 15 अगस्त को नाबालिग को हरिद्वार से मुम्बई और सूरत ले गया और 19 अगस्त को हरिद्वार छोड़ दिया।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने डिजिटल साक्ष्य और मैनुअल पुलिसिंग के जरिए आरोपी को रेगुलेटर पुल के पास से हिरासत में लिया। आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम की धाराएं भी बढ़ाई गई है।