
हरिद्वार। आज भीमगोडा क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब देखते ही देखते दो पक्ष आपस में भिड़ गए, देखते ही देखते लात घूसे चल पड़े। पूर्व पार्षद सहित लोगों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों में से कोई भी मानने को तैयार नहीं हुआ।
पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर हंगामा को शांत करना चाहा लेकिन काफी देर तक मारपीट चलती रही। तब जाकर पुलिस दोनों पक्षों को चौकी में ले आई और उनसे पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस में दोनों पक्षों को समझ कर मामला शांत कराया।