
एसएसपी के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान का दिखा असर
भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों को साथ 03 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से 05 पेटियों में रखा 125 किलो डायनामाइट हुआ बरामद
देहरादून। राज्य में पंचायत चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने व किसी भी प्रकार से प्रलोभन देकर मतदान अपने पक्ष में करने जैसी तमाम गतिविधियों पर रोक लगाते हुए अवैध गतिविधियों सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर संपूर्ण जनपद में पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। त्यूणी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक ऑल्टो कार संख्या HP 09C 9788 को चैक किया गया तो वाहन में 05 पेटी डायनामाइट कुल वजन 125 किलो ग्राम बरामद हुआ। वाहन सवार व्यक्तियों से उक्त विस्फोटक पदार्थ के विषय में आवश्यक दस्तावेज मांगे गए तो वे दिखा नहीं पाए। जिसके बधाई पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए आरोपियों ने अपने नाम रिंकू पुत्र पानू राम ग्राम बलंग थाना ठियोग शिमला हिमाचल प्रदेश, रोहित पुत्र बिशन सिंह ग्राम रोणाहाट थाना सिलाई सिरमौर हिमाचल प्रदेश, सुनील पुत्र केवल राम ग्राम सैडोली थाना कोटखाई शिमला हिमाचल प्रदेश बताये। पुलिस की टीम उनसे अन्य पूछताछ कर रही है ताकि ये पता चल सके कि इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक राजधानी में कैसे पहुंचा है। पुलिस कप्तान ने पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई है।