
हरिद्वार। सीबीएसई द्वारा इस वर्ष भी सीबीएसई गर्ल्स नैशनल हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 12 सितंबर से 17 सितंबर तक KiiT इंटरनेशनल स्कूल भुवनेश्वर, उड़ीसा, में करवाया गया। यह प्रतियोगिता अंडर 14 ,17 तथा 19 आयु वर्ग में आयोजित की गई। इसमें संपूर्ण भारत के विभिन्न जोनों की विजेता टीमों ने प्रतिभाग किया। पिछले कई वर्षों की भांति इस बार भी श्री राम विद्या मंदिर श्यामपुर हरिद्वार की बालिकाओं ने अंदर-19 वर्ग में प्रतिभा किया तथा उपविजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस वर्ग में संपूर्ण भारत से श्रेष्ठ 7 टीमों ने प्रतिभा किया। स्कूल के हॉकी कोच बलविंदर सिंह ने बताया कि बालिकाओं ने लीग मैचों मैं बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। सेमी फाइनल मैच आर्मी पब्लिक स्कूल , धौलाकुआं, दिल्ली के साथ खेला गया। स्कूल की बालिकाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह मैच 8-0 से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच श्री राम विद्या मंदिर तथा लिटल एंजेल पब्लिक स्कूल सोनीपत, हरियाणा के मध्य खेला गया। एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में यह मैच सोनीपत ने 1-0 जीता। कोच ने बताया कि लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल की लगभग सभी खिलाड़ी साईं तथा एन सी ओ ई साईं की खिलाड़ी थीं। इस सशक्त टीम के खिलाफ श्री राम विद्या मंदिर की खिलाड़ियों ने बहुत ही अनुशासित तथा टेक्टिकल खेल का प्रदर्शन किया।
इस प्रकार के बड़े टूर्नामेंट खेलने से खिलाड़ियों की कमियां और खूबियां दोनों ही सामने आती हैं। आगे अब उनकी कर्मियों और खूबियां दोनों पर काम किया जाएगा ताकि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी बन सकें। प्रतियोगिता के दौरान फारवर्ड लाइन में टीम की कप्तान आरती तथा वांसी मिडफील्ड में जहानवी शरण तथा गोलकीपर तनिष्का का खेल बहुत ही शानदार और सराहनीय रहा। बैक में सानिया ने बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।
आश्मी ,नंदिनी ,साक्षी , शिवानी ,काजल,संध्या, साक्षी, इशिका, निहारिका, आरती (2) पूजा शरण ने शानदार खेल खेला। इस जीत पर स्कूल के मैनेजर राजीव भल्ला तथा प्रधानाचार्या बबीता ए श्रीनिवास ने बच्चों को बधाई दी तथा भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।