
हरिद्वार। गत दिवस देहरादून में बादल फटने से आई आपदा को देखते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की कल 18 सितंबर को होने वाली बैठक स्थित कर दी गई है। अब यह बैठक दूसरे नवरात्र 23 सितंबर को श्री पंचदश नाम जूना अखाड़ा में होगी।
यह जानकारी देते हुए अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री वह जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरी गिरी महाराज ने बताया की हाल ही में देहरादून के सहस्त्र धारा तथा अन्य क्षेत्रों में बादल फटने से हुई तबाही में ध्वस्त मकान तथा जनहानि व पौराणिक टपकेश्वर महादेव मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों के क्षतिग्रस्त होने से संत समाज अत्यंत व्यथित है तथा ईश्वर से आपदा में जान गंवाने वाले नागरिकों की आत्मा की शांति के साथ-साथ उत्तराखंड को आपदा मुक्त करने की प्रार्थना करता है।
उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा निरंजनी अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज के निर्देश पर संतों का प्रतिनिधिमंडल आपदाग्रस्त क्षेत्र में जाकर स्थिति का जायजा ले रहा है तथा परिषद व संत समाज द्वारा किस रूप में पीड़ितों की सहायता की जा सकती है उसके लिए शासन प्रशासन से संपर्क कर कार्य योजना बना रहा है ।श्री महंत हरी गिरी महाराज ने कहा अखाड़ा परिषद प्रतिनिधि मंडल जो की श्री महंत रवींद्र पुरी जी के नेतृत्व में सर्वेक्षण कर रहा है। प्रतिनिधि मंडल की संस्तुति
के बाद नवरात्रों में 23 सितंबर को यह बैठक जूना अखाड़ा में आयोजित की गई है ।जिसमें सभी 13 अखाड़े भाग लेंगे तथा इस बैठक में अर्ध कुंभ की तिथियां के बारे में भी निर्णय लिया जाएगा।