
हरिद्वार 25 सितंबर। थाना सिडकुल पुलिस को डॉयल 112 के माध्यम से रावली महदूद क्षेत्र में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद व लड़ाई-झगड़े की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण किया।
ऑपरेशन लगाम के तहत दोनों पक्षों के कुल 05 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। थाने पर भी ये लोग आपस में झगड़ालू रवैया अपनाते रहे, जिस पर पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने सनी पुत्र राजकुमार, राजन पुत्र मुकेश कुमार, नीशू पुत्र आनन्द, निगम पुत्र आनन्द और आनन्द पुत्र लाल सिंह, निवासी स्वाति पाल डेरी, ब्रहमपुरी, रावली महदूद को गिरफ्तार कर लिया है।
देखें वीडियो…