
हरिद्वार 25 सितंबर। वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद खारी को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (HRCUN) ने विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति मानवाधिकारों के संरक्षण और प्रचार में उनके अथक प्रयासों को मान्यता प्रदान करती है।
प्रमोद खारी, जो लंबे समय से लक्सर और आसपास के क्षेत्रों में दिन-रात समाजसेवा में लगे रहते हैं। गरीबी उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।
नियुक्ति की घोषणा के बाद प्रमोद खारी ने कहा, यह सम्मान मेरे लिए व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि लक्सर और प्रदेश के लाखों समाजसेवकों की मेहनत का फल है। मैं संयुक्त राष्ट्र के इस मंच का उपयोग मानवाधिकारों की रक्षा के लिए करूंगा, ताकि कोई भी व्यक्ति भेदभाव या अन्याय का शिकार न हो। उन्होंने सभी समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह यात्रा अब वैश्विक स्तर पर जारी रहेगी। लक्सर विधानसभा क्षेत्र के निवासी और सामाजिक संगठनों ने प्रमोद जी की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है।