
ब्रेकिंग न्यूज़ / देहरादून
पेपर लीक केस में बड़ा एक्शन, मास्टरमाइंड खालिद को सॉल्व पेपर भेजने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर पर गिरी गाज।
नई टिहरी के अगरोड़ा राजकीय महाविद्यालय में तैनात इतिहास की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन निलंबित।
शासन ने तत्काल प्रभाव से सुमन का निलंबन आदेश जारी किया।
जांच एजेंसियों ने पाया था कि सुमन ने हल किया हुआ पेपर खालिद को भेजा था।
पेपर लीक गैंग के खिलाफ लगातार चल रही है सख्त कार्रवाई।