
हरिद्वार। श्री कृष्णा नगर रामलीला कमेटी (रजि०) में पांचवे दिन भव्य राम बारात की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में ढोल नगाड़े, घोड़े, रथ, बैंड, झांकियां आकर्षण का केंद्र रहे। राम बारात मिश्रा गार्डन से प्रारंभ होकर दादूबाग, विष्णु गार्डन से होकर कृष्णा नगर स्थित शिवालय मंदिर प्रांगण पहुंची। जहां पर राजा जनक ने सभी का स्वागत किया और राम सीता विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर समस्त रामलीला कमेटी सदस्य और कृष्णा नगर वासी उपस्थित रहे।