
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सभासद अशोक शर्मा, महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, वरुण बालियान एवं मनोज सैनी ने कहा कि भाजपा ने महंगाई कम करने का वादा कर सत्ता हासिल की, लेकिन लगातार बढ़ती महंगाई पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। खाद्य पदार्थ, पेट्रोल, डीज़ल सहित जरूरी वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ते रहे और आमजन महंगाई की मार झेलता रहा।
दीपक टंडन और आयुषी टंडन ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी के नाम पर आठ वर्षों तक गरीब, असहाय एवं निर्धन परिवारों को आर्थिक रूप से परेशान किया। अब चुनाव नजदीक देख सरकार ने दरों में मामूली बदलाव किया है, जबकि जरूरत की वस्तुओं पर पहले ही भारी-भरकम जीएसटी लगाकर जनता को संकट में डाला गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लगातार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाती रही, जबकि आमजन को राहत नहीं मिली।
इस मौके पर कैश खुराना, सुनील कुमार, जतिन हांडा, नावेज अंसारी, दिव्यांश शर्मा, विकास चंद्रा, लता जोशी, पार्षद सुनील कुमार, हिमांशु गुप्ता, रोहित सेठी, ऋषभ वशिष्ठ, तरुण व्यास, समर्थ अग्रवाल, दिव्यांश अग्रवाल, आशु भारद्वाज, आशु श्रीवास्तव, रीना, सुमन तनेजा, अंजू द्विवेदी, मंजू गोस्वामी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।