
ज्वालापुर (राहत अंसारी)
अब से कुछ देर पहले उप नगरी ज्वालापुर स्थित अनेक स्थानों पर देहरादून से आई विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर कई एक स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी है।
क्षेत्रीय और अभियंता मुकेश रवि ने बताया कि पिछले कई दिनों से उपरोक्त स्थानों पर बिजली चोरी होने की सूचना प्राप्त हो रही थी जिसको देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।