हरिद्वार, 26 सितम्बर। उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा ( UTET – I और II ) कल यानि शनिवार को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा दो पालियों में होगी और 06 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न होगी रा.क.इ.का. ज्वालापुर, ज्वालापुर इ.का.,पी.बी. म्यु. इ.का. मायापुर, सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज, मायापुर, सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज, सेक्टर–02, राजकीय इंटर कॉलेज, भेल में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा केन्द्रों के आसपास निषेधाज्ञा
नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि परीक्षा को नकल विहीन, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा–163 (पूर्व धारा 144 द.प्र.संहिता, 1973) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केन्द्रों के चारों ओर 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की जाती है। इस अवधि में धारा 163 का उल्लंघन करता पाया गया तो उसपर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।