
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अवैध और असुरक्षित विद्युत कनेक्शनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उन्होंने सभी अधिशासी अभियंताओं को 15 दिनों के भीतर मिशन मोड में काम करके सभी अवैध और असुरक्षित विद्युत कनेक्शनों को हटाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, जिन कर्मचारियों ने ये अवैध कनेक्शन दिए हैं, उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने यह भी आदेश दिया है कि अगर अधिशासी अभियंता इस काम को नहीं करते हैं, तो उनका अगस्त माह का वेतन नहीं दिया जाएगा। यह कार्रवाई इसलिए की जा रही है क्योंकि जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि कई जगहों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बने घरों, दुकानों और ठेलों द्वारा असुरक्षित तरीके से विद्युत कनेक्शन ले रखा है, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है।