
गिरफ्तारी से बचने के लिए दीपक बन गया कालनेमि ढोंगी बाबा फिर भी पुलिस के चुंगल से नहीं बच पाया, ऑपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस की बड़ी कामयाबी, बच्ची को शिकार बना नीलकंठ का चोला पहन घुम रहा दुष्कर्म का आरोपी दबोचा, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है अभियान, बच्ची को मनोकामना पूरी होने का लालच दे शिकार बनाने का है आरोप, संयुक्त ऑपरेशन में कोतवाली ज्वालापुर और श्यामपुर एवं सीआईयू टीम की रही अहम भूमिका, सच सामने आने से अचरज में आमजन, पुलिस कार्यवाही का कर रहे पुरजोर समर्थन
हरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमी के तहत सबसे बड़ी सफलता हरिद्वार के थाना श्यामपुर पुलिस के हाथ लगी है। पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमी के तहत एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है, जो भगवान शिव का भेष धारण कर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में फरार था। आरोपी दीपक सैनी ज्वालापुर के सुभाष नगर का रहने वाला है और उसके खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपी के कृत्य
– खुद को परम ज्ञानी और त्रिकालदर्शी शिवभक्त बताकर भोली-भाली महिलाओं और छोटी बच्चियों को बहला फुसलाकर गलत कार्य करता था।
– भगवान शिव का आशीर्वाद और प्रसाद देकर मनोकामना पूरी होने का आश्वासन देता था।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
– दहेज अधिनियम और भा.द.वि. की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
– धार्मिक स्वतंत्रता को आघात करने, बलवा, मारपीट और शांतिभंग के आरोपों में कोतवाली ज्वालापुर में विभिन्न मुकदमें दर्ज हैं।
– उसके खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें दुष्कर्म, मारपीट और दहेज उत्पीड़न के आरोप शामिल हैं।
पुलिस कार्रवाई
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में ऑपरेशन कालनेमी के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली ज्वालापुर, थाना श्यामपुर और सीआईयू हरिद्वार की टीम ने संयुक्त रूप से कार्य कर आरोपी को दबोचा। आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।