
हरिद्वार। यूकेडी नेता एवं पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट उत्तरकाशी मे हुई भयानक प्राकृतिक दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सरकार से निर्माण कार्यो को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है। मृतकों और पीडितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवाकर भट्ट ने कहा कि जिस उत्तराखंड की परिकल्पना राज्य के लोगों ने की थी। वह पूरी होती नहीं दिख रही है। प्रकृति के साथ छेड़छाड़ के कारण उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। उत्तरकाशी की घटना बेहद हृदयविदारक है। धराला के साथ हर्षाली के आर्मी कैंप पर भी बादल फटने से भारी नुकसान होने से पूरा उत्तराखंड आज खंड-खंड महसूस कर रहा है। इस तरह की घटनाओं की पुनवर्ती नहीं हो, इसके लिए सरकार को पर्वतीय क्षेत्रों में निर्माण कार्यों लेकर ठोस कदम उठाते हुए प्रभावी नीति लागू करनी चाहिए।