
हरिद्वार। मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।
कोतवाली नगर पुलिस ने गठित टीमों के साथ अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर तीन नशा तस्करों को दबोचा। उनके पास से 1 किलो 10 ग्राम गांजा व 228 ग्राम चरस बरामद हुई। नगर कोतवाली पुलिस ने 107 ग्राम चरस के साथ ओमदत्त पुत्र जोगीराम निवासी ग्राम अजीतपुर, 120 ग्राम चरस के साथ जोगेंद्र पुत्र धर्मपाल निवासी जियापोता और 1 किलो गांजे के साथ अमन पासवान पुत्र संतोष पासवान निवासी रेलवे फाटक, निर्मला छावनी को गिरफ्तार कर लिया।
नगर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि पुलिस का ये अभियान निरंतर जारी रहेगा और नशा तस्करों को किसी क़ीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।