
वैसे तो गाहे बगाहे देश में कईं वाक्यऐ ऐसे हो जाते हैं जो यादगार रह जाते हैं। ऐसा ही एक वाक्या एक जगह देखने को मिला जहां एक स्वास्थ्य मेले में एक डॉक्टर के कमरे में सांड पहुंच गया, गनीमत ये रही कि उस समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था।
यह मात्र एक किस्सा नहीं है बल्कि सिस्टम की लापरवाही भी है। मामला है यूपी के बहराइच का जहां आरोग्य मेला लगा हुआ था और सांड पहुंच गया। यह किस्सा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।