
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरिद्वार जिला चिकित्सालय में मनसा देवी पैदल मार्ग पर हुई भगदड़ में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना ।
मुख्यमंत्री से इस दौरान मनसा देवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों से वार्ता की। मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग पर हुई दुर्घटना बहुत ही दुःखद है। इस दुखद घटना में मृतकों के परिजनों के 5-5 लाख तथा घायलों को 1-1 lakh मनसा देवी ट्रस्ट द्वारा प्रदान किए जाएँगे। मृतक के परिजनों और घायलों को उनके घर तक ले जाने के लिए ट्रस्ट द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी।