
देहरादून। विकासनगर तहसील के भाऊवाला क्षेत्र में किंग कोबरा की मौजूदगी दहशत की वजह बन गई। जिसने भी इसे देखा, वो हैरत में पड़ गया। आनन फानन में फॉरेस्ट की टीम को तो बुलाया गया, लेकिन काफी समय तक मशक्कत के बाद भी इस जहरीले सांप पर काबू नहीं पाया जा सका। मजबूरन इसके बाद विभाग की ही क्विक रिस्पांस टीम (QRT) टीम को बुलाया गया, जिसने बड़ी बहादुरी से 14 फिट लंबे सांप को रेस्क्यू कर लिया।
सबसे जहरीले सांपों में गिने जाने वाले किंग कोबरा की मौजूदगी भाऊवाला क्षेत्र में ना केवल लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई, बल्कि यहां इसका आकार देखकर लोग खौफजदा भी दिखे। देहरादून के भाऊवाला क्षेत्र में एक घर के पास इसे देखा गया। जिसके बाद फौरन वन विभाग की झांझरा रेंज को लोगों ने इसकी सूचना दी। विभाग को बताया गया कि एक बड़ा सांप क्षेत्र में घूम रहा है, जो किसी के लिए भी खतरा बन सकता है।