
सामूहिक दुष्कर्म मामले में हरिद्वार पुलिस का क्विक एक्शन, 15 घंटे के भीतर पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी को दबोचा, कप्तान ने खुद लिया था घटना का संज्ञान, अलग अलग समुदाय से जुड़ा मामला होने के चलते शांतिभंग की थे आशंका, अन्य आरोपियों की तलाश में टीमें रवाना, जल्द की जाएगी गिरफ्तारी
हरिद्वार। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को 15 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फरार दो आरोपियों की तलाश कर रही है, पुलिस का दावा है कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पथरी क्षेत्र के धनपुरा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी कि गांव के ही अरबिन्द और अन्य दो युवकों ने उसकी नाबालिग बेटी को एंकर फैक्ट्री के पास स्थित एक सुनसान मकान में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने पीड़िता को मकान की छत से नीचे फेंक दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गई जिसका उपचार चल रहा है।शिकायत के आधार पर थाना पथरी पुलिस पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा होने और नाबालिग पीड़िता के कारण अत्यंत संवेदनशील था। सामाजिक सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने स्वयं संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक देहात के निकट पर्यवेक्षण में कई टीमें गठित कीं और विशेष निगरानी की व्यवस्था की। पुलिस टीमों ने साक्ष्य एकत्र करने के साथ-साथ कुशल मैनुअल पुलिसिंग करते हुए मात्र 15 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी अरबिन्द पुत्र सुशील (उम्र 19 वर्ष) निवासी धनपुरा को रेलवे स्टेशन पथरी से गिरफ्तार कर लिया।अन्य दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।