
हरिद्वार। कावड़ मेला अपने अंतिम चरण की और बढ़ चला है, अब डाक कावड़ का दौर शुरू होगा और जमकर प्रतिस्पर्धा होगी। हरिद्वार में डाक कांवड़ियों के वाहन आने शुरू हो गए हैं। पुलिस ने जगह जगह QR कोड लगाएं हैं जिन्हें स्केन करके कांवड़िये आसानी से पार्किंग में पहुंच सकते हैं। स्कूटी, मोटरसाईकिल, कार, छोटे बड़े ट्रक अपने साथ डीजे साउंड सिस्टम लेकर बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुँच रहे है। पुलिस द्वारा जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। एसपी ट्रैफिक पूरी तरह मोर्चा संभाले हुए है।
धर्मनगरी हरिद्वार में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यो से डाक कावड़ का आना शुरू हो गया है। जिसके लिए पुलिस द्वारा सभी वाहनों को पार्किंग स्थलों पर पहुंचाने में जुटी है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कावड़ियों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है 18 जुलाई को सबसे ज्यादा कावड़िये आये थे इस बार हरिद्वार कावड़ यात्रा बहुत ही ऐतिहासिक कावड़ यात्रा देख रहा है पिछले वर्ष चार करोड़ कावड़िया गंगा जल लेकर गए थे इस वर्ष यह आंकड़ा चार करोड़ को पार करेगा।
हरिद्वार देश के अलग अलग राज्यों से हरिद्वार पहुँच रहे कावड़ियों के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा कावड़ियों को किसी प्रकार की परेशानियां ना आये उसके लिए रास्ते मे जगह जगह क्यूआर कोड लगाए गए है, जिससे आसानी से कावड़िये पार्किंग में पहुँच सकते हैं। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा ने बताया डाक कावड़ शुरू हो चुकी जिसके लिए बैरागी कैम्प पार्किंग शुरू की गई है नगला इमारती से डायवर्सन किया जा रहा है जो लक्सर होते हुए कावड़ियों को बैरागी कैम्प पार्किंग में लाया जा रहा है।