
गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 13 लोग गिरफ्तार, गेस्ट हाउस में गुपचुप ढंग से चल रहा था देह व्यापार, रसूखदार हैं गिरफ्त में आए आरोपी, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली से लाई जाती थी युवतियाँ, रांझा है मामले का मास्टर माइंड
हरिद्वार / रूडकी। आजकल विलासिता वाली जिंदगी जीना और महंगे शौंक के चलते युवतियाँ कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती हैं। उनका यही रुख़ कभी कभी उन्हें सलाखों के पीछे भी धकेल देता है, उन्हें किसी का भी कोई डर या भय नही रहता है। इसी की बानगी बीते रोज देखने को मिली जब पुलिस ने एक गेस्ट हाउस में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। सिविल लाइन्स कोतवाली क्षेत्र के श्रीनिवास होटल में देह व्यापार का यह धंधा गुप्त रूप से चल रहा था। पुलिस ने 8 महिलाओं और 5 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आई युवतियों को महंगे शौंक थे जिस कारण वे इस दलदल में घुस गई।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित श्रीनिवास होटल में देह व्यापार का धंधा गुप्त रूप से चल रहा है। इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार को होटल में दबिश दी। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा 3/4/5 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मुख्य आरोपी और नेटवर्क का खुलासा:
पुलिस जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी राजा उर्फ रांझा और निक्की उर्फ दीपक कल्लू बीते 5-6 वर्षों से इस गोरखधंधे में सक्रिय थे। वे हरियाणा, असम, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों से लड़कियां लाकर रुड़की के विभिन्न होटलों में सप्लाई करते थे।
गिरफ्तार आरोपी:
राजा उर्फ रांझा – निवासी पाड़ली गुज्जर, रुड़की
हैदर अली – निवासी पूर्वी अंबर तालाब, रुड़की
सिद्धांत – निवासी ग्राम पोढोवाली, लक्सर
रविकांत – निवासी ग्राम लखनीता, थाना झबरेड़ा
लक्की – निवासी माडल टाउन, पानीपत (हरियाणा)
08 महिलाएं – (नाम गोपनीय)