
हरिद्वार। देवभूमि बधिर एसोसिएशन ने शुक्रवार देर रात प्रेमनगर चौक पर कांवड़ियों को ठंडे पेय की बोतल वितरित की। साथ ही व्यवस्था में लगे पुलिस और सुरक्षा बलों को भी ठंडा पेय वितरित किया। कांवड़ियों को जलपान कराने में संगठन के मूक बधिर पदाधिकारियों अभय सिंह, सरदार मोंटू, रजत कुमार, विवेक केशवानी, राजकुमार, देव शर्मा, ओम बंसल, सुरेंद्र शर्मा, अतुल राठौर, संदीप अरोड़ा, देहरादून से ज्योति सिंह, रुड़की से चेतन सैनी, हर्ष यादव, ऋषिकेश से धर्मेंद्र यादव आदि का सहयोग रहा। भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (आईएसएलआरटीसी) के एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य संदीप अरोड़ा ने बताया कि भारत सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन केंद्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का केंद्र आईएसएलआरटीसी और सक्षम संस्था भी सहयोगी है। संगठन के उपस्थित सभी मूक बधिर पदाधिकारियों ने कहा कि कांवड़ियों की सेवा करने बहुत ही संतुष्टि मिलती है। अब संगठन की ओर से हर वर्ष यह जनसेवा कार्य आयोजित किया जाएगा।