
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार की हरकी पौड़ी से माँ गंगा का जल लेने लाखो की संख्या में कावड़िये पहुंच रहे है। उत्तर प्रदेश से आये शिव भक्तों ने देश का आन बान और शान 101 फिट तिरंगा कावड़ लेकर अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े है। सभी शिव भक्त देश भक्ति के गानों में डूबे नजर आए।
उत्तर प्रदेश जिले के सहारनपुर से आये 25 कावड़ियों का एक दल देश प्रेम के लिए 101 फिट लंबी तिरंगा कावड़ यात्रा हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े है। कावड़ियों का कहना है अपने परिवार और गाँव के लिए तो सभी कावड़ लेके जा रहे है हमने सोचा कुछ देश के लिए किया जाए इसीलिए पहलगाम में हुई घटना और देश के जवानों के लिए तिरंगा कावड़ यात्रा समर्पित करनी है। नाचते गाते अपना सफर तय कर रहे कावड़ियों में एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है।