
हरिद्वार। हरिद्वार में गंगा घाटों पर तैनात एसडीआरएफ के जवान गंगा में डूब रहे कांवड़ियों को बचाकर जीवन दान दे रहे हैं। रविवार को कांगड़ा घाट पर डूबने की अलग-अलग घटनाओं में एसडीआरएफ के जवानों ने दो कावड़ियों को बचाया। हरियाणा के सोनीपत और यूपी के नोएडा से आए कावड़िया अचानक पानी के तेज बहाव में बहते हुए डूबने लगे।
जिस पर गंगा घाट पर तैनात एसडीआरएफ के जवानों ने राफ्ट वोट और लाइव जैकेट के जरिए कावड़ियों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला। गौरतलब है कि कांवड़ियों से ग्रिल के अंदर रहकर ही स्नान करने की अपील की जा रही है। लेकिन कुछ कांवड़िए लापरवाही करते हुए ग्रिल के बाहर गहरे पानी में जा पहुंचकर जान जोखिम में डाल रहे हैं।