
शनिवार की देर शाम फ़िल्मी अंदाज़ में एक बदमाश ने हरिद्वार बस स्टैंड पर हरियाणा पुलिस के एक दरोगा पर गोली चला दी जिससे दरोगा गंभीर घायल हो गए। तुरंत घायल दरोगा को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से एम्स रेफर कर दिया गया है। पुलिस बदमाश की धरपकड़ में जुटी है।
हुआ यूँ कि एक बदमाश की लोकेशन हरिद्वार बस स्टेशन के पास आई थी। हरियाणा पुलिस ने बस स्टेशन पर डेरा डाला हुआ था। दारोगा सुरेंद्र प्रकाश ने बदमाश को देख लिया और उसका पीछा किया। बदमाश ने भागते हुए पिस्टल निकाल कर दरोगा पर फायर कर दिया। दारोगा के पेट और हाथ में गोली लगी है। गंभीर हालत में उसे एम्स भेज दिया गया है। फिलहाल नगर केातवाली पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाश की तलाश शुरु कर दी है।