
A revolver held by two anonymous hands is fired on a black background.
दो युवकों के बीच हुआ विवाद, फायरिंग होने से सहमे लोग, ऋषिकुल क्षेत्र की है घटना
ऋषिकुल क्षेत्र में देर शाम दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान ऋषिकुल निवासी एक युवक ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई, तुरंत मामले की सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की, पुलिस का कहना है कि ऋषिकुल निवासी लकी और कनखल निवासी कार्तिक के बीच किसी बात को लेकर एक विवाद हो गया। इस बीच लकी ने फायरिंग कर दी लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि लकी के हाथ से पिस्टल नीचे गिर गई थी इसके बाद फायरिंग हुई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।