
वायरल वीडियो में फायरिंग करते दिख रहे 1 नाबालिग सहित 3 दबोचे, गैंग सरगना को पहले ही तमंचा और बाइक के साथ गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल, पूरा गैंग है पुलिस की टारगेट लिस्ट में, सभी सदस्यों के खंगाले जा रहे रिकॉर्ड, कनखल के अलग -अलग इलाकों में फायरिंग का है मामला
हरिद्वार 20 सितंबर। थाना कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर और आसपास के क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत और सनसनी फैलाने वाले पिल्ला गैंग का नेटवर्क पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है। पुलिस ने जगजीतपुर क्षेत्र में फायरिंग करने वाले एक नाबालिक सहित गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। ज्ञात रहे कि थाना कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर इलाके में कुछ युवकों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की घटना प्रकाश में आई। घटना में वादी मनोज कुमार को जान से मारने की नीयत से दो फायर किए गए, जिसमें वह बाल-बाल बच गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर गठित टीम ने 16 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर गैंग लीडर भानु भारद्वाज को मोटरसाइकिल व असलाह के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।
गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस ने श्री यंत्र पुल से बैरागी कैंप जाने वाले रास्ते पर दबिश देकर आरोपित अभिनव, अरुण उर्फ बोडा व एक नाबालिक को नाजायज असलाह सहित गिरफ्तार किया। पुलीसिया पूछताछ में आरोपितों ने स्वयं को पिल्ला गैंग का सदस्य बताते हुए फायरिंग घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने अभिनव पुत्र जितेन्द्र, निवासी गुरुकुल भगवतीपुरम, (उम्र-18 वर्ष), अरुण उर्फ बोडा पुत्र राजकुमार, निवासी जगजीतपुर शिवपुरी मोहल्ला (उम्र-19 वर्ष) और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।