
हरिद्वार। मौका तो गुरु पूर्णिमा का था लेकिन साथ ही साथ राजनीतिक खिचड़ी भी पकती हुई दिखाई दी। महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती जी के यहां गुरु पूर्णिमा के मौके पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरिया निशंक और राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि जब उनके आश्रम पहुंचे तो थे गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं देने, लेकिन वहां पर पूर्व भाजपा नेता और पूर्व आम आदमी पार्टी के नेता जिन्होंने हरिद्वार ग्रामीण से आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधायक का चुनाव भी लड़ा था नरेश शर्मा भी मौजूद थे।
उन सभी की फोटो में जिस तरह से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य मंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि और नरेश शर्मा खिलखिलाते हुए नजर आ रहे हैं उससे साफ नजर आ रहा है कि शायद कुछ राजनीतिक खिचड़ी पकाई जा रही है। अब क्या राजनैतिक खिचड़ी हो सकती है इसका पता तो तब चल पाएगा जब भाजपा में कोई जॉइनिंग होगी लेकिन इस बात से भी कतई इंकार नहीं किया जा सकता की शायद नरेश शर्मा का अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी से प्रेम पुनः जगजाहिर होता दिखाई देता है।