
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोतवाली नगर पुलिस ने मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक पहुंचे और अपनी समस्याएँ पुलिस के समक्ष रखीं।
थाना दिवस पर कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने स्वयं जनता की शिकायतें सुनीं। कुल 34 शिकायतों का मौके पर ही जाँच अधिकारियों को बुलाकर निस्तारण किया गया। जनता ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से पुलिस और आमजन के बीच विश्वास और बेहतर संबंध बनते हैं।
इस अवसर पर कोतवाली नगर के सभी चौकी प्रभारी, महिला हेल्प डेस्क प्रभारी तथा समस्त उपनिरीक्षक एवं अपर उपनिरीक्षकगण उपस्थित रहे।
कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को इस आयोजन की जानकारी दी गई थी, ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी समस्याएँ सामने रख सकें।