
हरिद्वार। कावड़ मेला अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है इस मर्तबा यह देखा गया है कि पुलिस ने समस्त कावड़ियों को उनके पार्किंग स्थल तक भेजा है। शहर के बीच में और हाईवे पर पुलिस के जवान तैनात रहे और कांवड़ियों के वाहनों को पार्किंग स्थल पर भेजते रहे हालांकि कुछ वाहन शहर के भीतर भी प्रवेश कर गए लेकिन उन्हें समय रहते पार्किंग स्थल की तरफ पुलिस के जवानों ने भेज दिया। इसमें कोई दो राय नहीं है कि पुलिस की मेहनत से इतनी बड़ी संख्या में आने वाले कांवड़िये व्यवस्थित अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचे हैं साथ ही साथ शहर के भीतर की व्यवस्था को भी बिगड़ता नहीं दिया गया इसके लिए शहर वासी पुलिस की प्रशंसा भी कर रहे हैं। हालांकि मंगलवार को भी हाईवे पर और लक्सर रोड पर कांवड़ियों के वाहनों का दबाव रहेगा लेकिन अभी तक यातायात व्यवस्था की यदि बात की जाए तो मेला व्यवस्थित रहा है।