
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए जाने पर साधु संत इस निर्णय की सराहना कर रहे हैं। हरिद्वार में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष समेत अन्य साधु संतों ने मुख्यमंत्री के निर्णय को सराहनीय बताते हुए सरकार को पूरा सहयोग देने की बात कही।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार पहले भी ऐतिहासिक निर्णय लेती रही है। साधु संतों के भेष में कई लोग ठगी कर रहे हैं और लोगों के आस्था के साथ खिलवाड़ भी कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाना जरूरी हैं। आने वाले समय में ऑपरेशन कालनेमि के परिणाम बहुत सकारात्मक होंगे।