
रूड़की। रूड़की में मोबाइल छीनने की घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की मय फ़ोर्स सोनाली पार्क जाने वाले मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी कलियर की तरफ़ से 1 बिना नंबर बाइक जिस पर दो व्यक्ति सवार थे को रोकने का प्रयास किया तों इस पर अचानक से पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फ़ायर किया जिसके संबंध में तत्काल सैंटर को अवगत कराया गया व मोटरसाइकिल का पीछा किया गया तो नहर के बीच वाली पटरी पर बाइक सवार कि बाइक अचानक फिसल कर गिर गई और वह पुलिस पार्टी पर लगातार फ़ायर कर रहा था। जिस पर पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए सरेंडर चेतावनी देते हुए फ़ायर किया जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया वह एक व्यक्ति मौक़े से फ़रार हो गया।
घायल व्यक्ति को तत्काल मौके से अस्पताल भेजा गया जिसने पूछताछ में नाम बादल निवासी चौंधा हेड़ी थाना देवबंद सहारनपुर बताया। पुलिस पार्टी पर फ़ायर करने का कारण पूछा तो बताया कि कल सुबह हमने पीर बाबा कॉलोनी के सामने से 1 महिला की चेन तोड़ी थी आज भी हम किसी घटना की तलाश में थे घायल व्यक्ति ने मौके से फरार वाले व्यक्ति का नाम ऋतिक बताया जिसकी तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है l