
हरिद्वार। सावन की शिवरात्रि के मौके पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में सुबह 4 बजे से भक्तों की कतारें लगी हुई है। मंदिर परिसर श्रद्धालु की भीड़ से भरा हुआ है और हर तरफ हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं। दक्षेश्वर महादेव मंदिर को भगवान शिव की ससुराल कहा जाता है।
मान्यता है कि सावन के पूरे महीने भगवान शिव यहां विराजमान रहते हैं इसलिए लोग दूर दूर से मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।