
प्रेमिका ने प्रेमी व अन्य के साथ मिलकर कराई अपने देवर की हत्या, प्रेमी को दी देवर की हत्या की सुपारी, 5 लाख में किया सौदा तय, देवर की जमीन पर थी आरोपी महिला की नजर
हरिद्वार। थाना सिडकुल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी और अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने ही देवर की हत्या करवा दी। इस वारदात का खुलासा पुलिस ने किया है।
पुलिस के मुताबिक, दो साल पहले महिला की पहचान उसके प्रेमी छोटा से हुई थी। महिला की नजर अपने देवर नीटू की जमीन पर थी, जिसे पाने के लिए उसने अपने प्रेमी छोटा को नीटू की हत्या करने के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दी थी। छोटे ने बताया कि महिला ने उसे कहा था कि अगर वह उसके देवर नीटू की हत्या कर देगा तो वह अपने पति के साथ गांव में आकर रहने लगेगी और हम तुम मिल लिया करेंगे। ये बात छोटे के मन में घर कर गई और उसने नीटू की हत्या करने का मन बना लिया।
हत्या की वारदात 17 जुलाई 2025 को हुई, जब छोटा और उसका साथी अकबर नीटू को ठेकेदार से पैसे दिलाने के बहाने बुलाकर ले गए और डालूवाला मजबता में गंडासे से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है, जिनमें छोटा (25 वर्ष), अकबर (40 वर्ष) और महिला (32 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चापड़, मोटरसाइकिल, मोपेड और मृतक का मोबाइल भी बरामद किया है।