
पुलिस के इकबाल को चुनौती देने वाले गैंग के सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक तमंचा और एक बाइक बरामद की गई है, साथ ही उसके दो साथियों को भी गिरफ्त में ले लिया गया है जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आया आरोपी पिल्ला गैंग से ताल्लुक रखता है। एलएलबी का छात्र है और लंबे समय से गैंग के लिए पैरवी और संरक्षण का काम करता था।