
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोभाल ने 11 निरीक्षक और 10 उप निरीक्षकों के तबादले करते हुए इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा को एक बार फिर ज्वालापुर कोतवाली की जिम्मेदारी दी है। शनिवार देर रात किए ट्रांसफर आदेश में अमरजीत सिंह को कोतवाली ज्वालापुर से मंगलौर कोतवाली प्रभारी, पुलिस लाइन से कुंदन सिंह राणा को ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी, मंगलौर से शांति कुमार को रानीपुर कोतवाली, कमल मोहन भंडारी को हाई कोर्ट व शिकायत प्रकोष्ठ अन्य सेल प्रभारी, और यहां से मनीष उपाध्याय को कोतवाली रुड़की भेजा है। खानपुर से रविंद्र शाह को थाना प्रभारी का कनखल, चंद्र मोहन सिंह को पुलिस कार्यालय हरिद्वार, थाना सिडकुल से मनोहर सिंह भंडारी को कोतवाली गंग नहर भेजा गया है, गंगनहर से आरके सकलानी को डीसीआरबी व अन्य साल प्रभारी, रुड़की कोतवाली से मणि भूषण श्रीवास्तव को एस आई एस शाखा और डीसीआरबी सेल से प्रदीप बिष्ट को सीयू प्रभारी रुड़की बनाकर भेजा गया है। श्यामपुर थाने से नितेश शर्मा को सिडकुल थाने की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी के कार्यालय वाचक मनोज शर्मा को थाना अध्यक्ष श्यामपुर, भगवानपुर थाने से धर्मेंद्र राठी को थाना अध्यक्ष खानपुर और गंग नहर कोतवाली से अजय शाह को झबरेड़ा खाने की जिम्मेदारी दी गई है। अंकुर शर्मा को थाना अध्यक्ष बहादराबाद, दीप कुमार को SSI गंगनहर, सिडकुल से नंदकिशोर ग्वाड़ी को ssi कोतवाली नगर, ssi कनखल रमेश सैनी को ssi भगवानपुर, संतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार को ssi ज्वालापुर और ज्वालापुर से नितिन चौहान ssi कनखल बनाकर भेजा गया है।