
हरिद्वार। कावड़ सेवादल सीतापुर द्वारा आयोजित 41 वें भंडारे का समापन विधि विधान के साथ किया गया। 10 जुलाई को इस भंडारे का शुभारंभ किया गया था जिसमें लगातार दोनों समय का भोजन और चाय नाश्ते व स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ हजारों कावड़ियों के ठहरने की व्यवस्था भी की गई थी। इसमें कावड़ सेवादल सीतापुर ज्वालापुर के समस्त पदाधिकारी व सदस्य जब से इसकी शुरुआत करते हैं तभी से लास्ट तक सभी दिल से अपने-अपने दायित्वों की जिम्मेदारी से निर्वहन करते हैं।
भंडारे में कारीगरों की टीम व परोसने वाली टीम लगभग 32 वर्षों से स्वादिष्ट भोजन तैयार करने और व्यवस्थित तरीके से परोसने का काम करती है इसी भाव को देखते हुए बहुत से कावड़िये ईनकी प्रशंसा करते रहे हैं।
भंडारे में कावड़ियों के बैठने का और भोजन परोसने का बहुत ही अलग तरीका है जो सभी को पसंद आता है और भोजन करने वाले सभी कांवड़िए इसकी प्रशंसा करते हैं।
आज दोपहर विधि विधान से पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण करने के उपरांत भंडारे का समापन किया गया जिसमें सभी पदाधिकारी में सदस्य उपस्थित रहे।
कावड़ सेवादल सीतापुर ज्वालापुर के संरक्षक मोहन कुमार श्री वास्तव (वरिष्ठ समाज सेवी) अध्यक्ष अरविन्द चौहान,उपाध्यक्ष मणिकांत चौहान, विवेक गोयल, अशोक चौहान,महामंत्री सोम प्रकाश चौहान, प्रचार मंत्री नरेन्द्र प्रधान, ऑडिटर बीजेन्द्र कश्यप, और संदीप शर्मा, संजय गोयल, राजेश बक्शी, प्रवीण मित्तल, अखिल चौहान, गिरधन सिंह, डॉ. दिनेश चंद, आदि उपस्थित रहे।