
हरिद्वार। पूरे कांवड़ मेले की व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहें इसी उद्देश्य से जिले के दोनों आलाधिकारी खुद मोर्चे पर तैनात रहे हैं अब जब कांवड़ मेला अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है तब भी डीएम और एसएसपी मेला क्षेत्र का निरिक्षण कर रहे हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रविवार को भी स्वयं मोर्चा सम्भालते हुए विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने तकनीक के माध्यम से एक ही स्थान पर विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही निगरानी व्यवस्थाओं की भी गहनता से समीक्षा की। उन्होंने मेला क्षेत्र का निरिक्षण करने के बाद व्यवस्थाओं व गतिविधियों की पल–पल की जानकारी ली । तैनात कार्मिकों से मुलाकात कर उनकी हौंसला अफजाई की।
उन्होंने श्रद्धालुओं तथा जनता से अपील की है कि किसी भी लावारिश वस्तु को न छुए तथा लावारिश एवम् संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर नजदीकी पुलिस कर्मियों एवम् तैनात कार्मिकों को सूचना दें। मेले के सफल आयोजन एवम् सुरक्षात्मक दृष्टि से जारी दिशा–निर्देशों का अनुपालन करने तथा तैनात कर्मियों का सहयोग करने की अपील भी की।