
बिजनौर। कलाल समाज, चांदपुर पंचवटी, जनपद बिजनौर के द्वारा परिचय सम्मेलन व जन चेतना कार्यक्रम विवेक कर्णवाल के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि समाज के वरिष्ठ सदस्य राधे श्याम कर्णवाल, निवासी चांदपुर व कार्यक्रम के नेतृत्व जिलाअध्यक्ष कमलकांत वालिया व अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल अहलूवालिया, कलाल, कलवार, कलार फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष कान्हा आकाश कर्णवाल के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई।
जिसमे कलाल समाज के विभिन्न उप नामों से सम्बोधित समवर्णीय को एकजुट व एकीकरण के द्वारा समाज को सफल व मजबूत बनाने की बात की गई। इसके लिए विभिन्न जनपदों व प्रदेशों में कार्यरत विभिन्न संगठनों को एक सूत्र में बंधकर तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता पर जोर दिया गया, ताकि कलाल समाज का चहुंमुखी उन्नति व सर्वागीण विकास हो सकें।