
ज्वालापुर (राहत अंसारी) रात तीन बजे से अभी तक नगर के प्रमुख बाजार में विद्युत व्यवस्था चौपट है, इसको लेकर अब से कुछ समय पहले स्थानीय व्यापारियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शीघ्र विद्युत व्यवस्था बहाल करने की मांग की।
विद्युत अधिकारियों को कहना है कि रात्रि में बाजार में लगे ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई जिसको ठीक किया जा रहा था मगर बाद में पता नहीं कि वो फुंक चुका था।
स्थाई व्यापारियों का आरोप है विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं आसपास के घरों में पीने तक का पानी उपलब्ध नहीं है।
विद्युत अधिकारियों का मानना है कि लगभग 2 घंटे के अंतराल के बाद व्यवस्था को सुचारू कर दिया जाएगा।