
नाबालिग के अपहरणकर्ता को चंम्पारण बिहार से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस
नाबालिग अपहृता सकुशल बरामद
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है पुलिस ने एक नाबालिग के अपहरणकर्ता को चंपारण बिहार से दबोचा है। उनके कब्जे से पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है और आरोपी को जेल भेज दिया है।
15 जून को एक व्यक्ति ने कोतवाली ज्वालापुर में आकाश पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी सीतापुर ज्वालापुर व गोपाल प्रसाद पुत्र जगदेव लाल निवासी उपरोक्त के खिलाफ उसकी 14 वर्षीय पुत्री के अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और कईं जगह दबिश दी लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निवारण करने के निर्देश दिए थे। ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर टीम गठित की। अभियुक्त के संम्भावित स्थानों पर दविश दी गई मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया व लगातार संपर्क किया गया। पुलिस टीम ने कड़ी सुरागरसी पतारसी कर सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त आकाश पुत्र गोपाल प्रसाद को बेतिया पूर्व चंम्पारण बिहार से गिरफ्तार कर नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त में धारा 96 बीएनएस की बढ़ोतरी की गई और आरोपी आकाश को जेल भेज दिया।