
हरिद्वार। कांवड़ मेले में इस बार नये नये रंग नजर आ रहे हैं जहां उपद्रवियों पर पुलिस ने नकेल कस रखी है वहीं कांवड़ियें भी क़ानून हाथ में लेने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। ताज़ातरीन मामला उस समय नज़र में आया जब यूपी के कुछ कांवड़िये एक कार लेकर हरिद्वार पहुंचे।
देखें वीडियो…
हुआ यूँ कि ज्वालापुर कोतवाली के बाज़ार चौकी प्रभारी देवेंद्र चौहान कांस्टेबल रोहित और मनोज डोभाल के साथ हरीलोक तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे कि तभी यूपी नंबर की एक कार के शीशों पर ना केवल काली फ़िल्म चढ़ी हुई थी बल्कि आगे और पीछे की नंबर प्लेट की जगह पर बड़े बड़े अक्षरों में जाट लिखा था। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कार को सीज़ कर दिया, कांवड़ियों ने पुलिस से काफ़ी मनुहार की लेकिन पुलिस ने एक ना सुनी और कार को सीज़ करने के बाद कोतवाली ज्वालापुर ले आई। पुलिस ने कार नं0-UP-14-GL-8278 को सीज़ कर दिया है।