
( राहत अंसारी ) हरिद्वार। नव नियुक्त कोतवाली प्रभारी ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा ने चार्ज संभलते हुए अधीनस्थों को निर्देशित किया है ज्वालापुर उपनगरी में जरायम पेशा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधीनस्थों से कहा कि क्राइम करने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखें और किसी भी कीमत पर क्राइम को रोकने की हर मुमकिन कोशिश करें। उन्होंने चेतावनी भरे लफ्जों में कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुंदन सिंह राणा ने सभी समुदाय के लोगों से एकता और भाईचारा बनाए रखने की अपील और साथ ही नगर के विकास हेतु प्राथमिकताओं पर बल दिया।