
हरिद्वार (राहत अंसारी)
नगर निगम हरिद्वार के ज्वालापुर में वार्डों की हालत सफाई और पथ प्रकाश को लेकर ठीक नहीं कही जा सकती है। अधिकांश वार्डों में तो सफाई व्यवस्था नाम मात्र को ही होती है और पथ प्रकाश की बात की जाए तो एक दो गली ही जगमगाती मिलती है अन्य स्थानों पर अंधेरा छाया रहता है, लेकिन पार्षद या उनके द्वारा मनोनीत प्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान नहीं देते जिसको लेकर स्थानीय जनता में भारी रोष है।
वार्ड वासियों का आरोप है कि नालियां गंदगी से भरी पड़ी हैं और गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, कब कोई संक्रमण जनता को अपनी ज़द में ले ले कुछ कहा नहीं जा सकता।
अलबत्ता दो तीन वार्ड ऐसे भी हैं जहां नियमित सफाई आदि होती है। नगर निगम की महापौर, मुख्य नगर आयुक्त और निवाचित पार्षदगण इस ओर ध्यान दीजिए नहीं तो ज्वालापुर उपनगरी के हालात बद से बदतर हो जायेंगे।