
हरिद्वार पुलिस का एक और सफल खुलासा, आपदा मित्र पर फायरिंग प्रकरण का किया पर्दाफाश, मुख्य आरोपी सहित 04 दबोचे, घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस व देशी तमंचा बरामद, आरोपियों का निशाना नहीं था आपदा मित्र, आरोपियों ने रात के अंधेरे में ग़लतफ़हमी से आपदा मित्र पर कर दिया था जानलेवा हमला, मुख्य आरोपी नीतीश ने पिता पर हुए हमले का बदला लेने के लिए बनाया था प्लान
हरिद्वार। पथरी पुलिस ने आपदा मित्र पर फायरिंग मामले का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य आरोपी नीतीश भी शामिल है। आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और एक देशी तमंचा बरामद हुआ है।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने गांव के पुरुषोत्तम से बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था। पुरुषोत्तम पर आरोपियों के पिता के साथ मारपीट करने का आरोप है। आरोपियों ने आपदा मित्र शिवम को पुरुषोत्तम समझकर उस पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी नितीश पुत्र तेलूराम, विक्की पुत्र पिन्टूराम, विशाल पुत्र सत्यपाल निवासीगण ग्राम बिशनपुर कुण्डी और शुभम पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम बहादरपुर, लक्सर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से और मैनुअल पुलिसिंग के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में आगे की जांच जारी है।