
बीओएम ने सर्वसम्मति से कुलपति, कुल सचिव और वित्त अधिकारी की नियुक्तियों का किया अनुमोदन, तत्कालीन कुलपति द्वारा कुल सचिव डॉक्टर सुनील कुमार को वापस उनके मूल संस्थान में भेजने के निर्णय को माना असंवैधानिक, किया निरस्त कर दिया तथा कुल सचिव को अपने पद पर कार्य करने के दिए निर्देश
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी ( समविश्वविद्यालय ) के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की मीटिंग में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है, जिसके तहत देश के लिए शहीद हुए परिवारों के आश्रितों के बच्चों की ट्यूशन फीस माफ करने का निर्णय लिया गया है। कुलपति कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बीओएम की बैठक के विषय में जानकारी देते हुए कुलपति प्रोफेसर प्रभात कुमार सेंगर ने बताया कि नई दिल्ली स्थित एआईयू में गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के सर्वोच्च प्रबंधन तंत्र ( बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट ) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विश्वविद्यालय और कर्मचारी हित के कई महत्वपूर्ण निर्णय पारित किए गए हैं जिससे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक और अकादमिक परिवेश में गुणवत्तापूर्ण सुधार होगा। कुलपति ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से कुलपति, कुल सचिव और वित्त अधिकारी की नियुक्तियों का अनुमोदन किया गया और बी ओ एम ने तत्कालीन कुलपति द्वारा कुल सचिव डॉक्टर सुनील कुमार को वापस उनके मूल संस्थान में भेजने के निर्णय को संवैधानिक मानते हुए निरस्त कर दिया तथा कुल सचिव को अपने पद पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि अनुरक्षण अनुदान और स्वयं वित्त पोषित श्रेणी के अंतर्गत काम करने वाले कर्मियों के फिक्स्ड चिकित्सा क्षतिपूर्ति को 30000 से बढ़कर 40000 कर दिया गया है साथ ही साथ सर्वसम्मति से यह निर्णय भी लिया गया है कि सेल्फ फाइनेंस श्रेणी में कार्यरत स्थाई कर्मचारियों के DA में 3% की वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की गई है स्वतः नियमानुसार DA बढ़ता रहे इसके लिए एक फार्मूला विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश की सेवा में शहीद हुए परिवारों के आश्रितों के बच्चों की ट्यूशन फीस माफ करने के निर्णय के साथ-साथ उन्हें प्रवेश में तीन प्रतिशत का आरक्षण भी देने का फैसला बी ओ एम ने किया है। कुलपति ने यह भी बताया कि गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग जिसमें गुरुकुल कांगड़ी फार्मेसी, कन्या गुरुकुल परिसर, हरिराम आर्य इंटर कॉलेज हरिद्वार तथा ज्वालापुर इंटर कॉलेज एवं गुरुकुल साइंस इंटर कॉलेज के कर्मचारियों के बच्चों को प्रवेश हेतु मेरिट लिस्ट में 5% अंक देने का प्रावधान भी किया गया है। कुलपति प्रोफेसर प्रभात कुमार ने यह भी बताया कि बी ओ एम की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव भी पास किया गया है की गुरुकुल की 1 इंच भूमि भी खुर्द बुद्ध नहीं होने दी जाएगी विभिन्न न्यायालय में लंबित वादों की पैरवी में गति लाई जाएगी तथा गुरुकुल की भूमि को वापस लाया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान कुल सचिव डॉक्टर सुनील कुमार, IOAC के निदेशक और बीओएम के सदस्य प्रो नवनीत कुमार, वित्त अधिकारी प्रो राकेश जैन, प्रोफेसर अजय मलिक, विकास राणा भी मौजूद थे।