
हरिद्वार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश कुंवर के नेतृत्व में गठित निरीक्षण टीम ने निरीक्षण अभियान को गति देते हुए अब सील करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। आज 10 चिकित्सालयों के निरीक्षण किए गए जिसमें लंडोरा क्षेत्र के दो X Ray केंद्र, चौहान x ray एवं बालाजी X Ray द्वारा कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाए गए , न ही टेक्नीशियन उपलब्ध थे और न ही X Ray को चलाए जाने हेतु आवश्यक AERB पंजीकरण नहीं दिखा पाए जिस कारण दोनों केंद्रों की मशीनों को तत्काल सील कर दिया। ग्लोबल मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल लंढौरा में अल्ट्रासाउंड कार्य हेतु चिकित्सक नियुक्त न होने के कारण अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया है। लंढौरा के ही मैक्स केयर हॉस्पिटल एवं आनंद हॉस्पिटल टीम के पहुंचने से पहले ही चिकित्साल बंद कर चले गए।
भगवानपुर क्षेत्र में सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया जिसमें चल रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों की स्थिति का जायज़ा लिया गया। भगवानपुर में स्थित खुशी नर्सिंग होम में भी कोई चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ नहीं पाए गए को तत्काल सील कर दिया गया । लाइफ केयर हॉस्पिटल सोलपुर चौक कलियर में केवल ओपीडी की अनुमति थी लेकिन नियम विरुद्ध मरीज भर्ती किए गए थे जिसके बाद मरीजों को शिफ्ट करने बाद सील कर दिया जाएगा।
डॉ रमेश कुंवर द्वारा कहा गया कि समस्त चिकित्सालयों में बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण यदि नियमानुसार नहीं किया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी चिकित्सालय अपने समस्त अभिलेख एवं सुविधाएं दुरुस्त कर ले।
निरीक्षण दल में डॉ रमेश कुंवर के साथ चिकित्सा अधीक्षक डॉ रॉव अकरम, रवि संदल जिला समन्वयक, राजन ठाकुर कनिष्ठं सहायक नैदानिक स्थापना अनुभाग, कुलदीप बिष्ट, अवनीश आदि मौजूद रहे।