
जिले के हाकिम की हनक की बानगी देखिए कि पूरा जिला आपदा से घिरा रहा लेकिन साहेब ने किसी आम इंसान का ही नहीं बल्कि सूबे के कैबिनेट मंत्री का फोन उठाना भी गैर मुनासिब समझा। साहेब वैसे तो पहले से ही चर्चा में रहते हैं लेकिन संवेदनशील मौकों पर इस तरह का आचरण शोभा नहीं देता है, उक्त मामला राजधानी में चर्चा का विषय बना हुआ है और वीडियो वायरल है…
देहरादून। देहरादून में 15 और 16 की दर्मयानी रात में आई आपदा के बाद सरकार सहित पूरा प्रशासनिक अमला जहां सड़कों पर रहा वहीं देहरादून जिले के हाकिम की हनक ऐसी है कि उन्होंने कैबिनेट मंत्री का फोन उठाना भी मुनासिब नही समझा। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्य सचिव गढ़वाल आयुक्त सहित सभी को फोन मिलाया उन्होंने तो उठा लिया लेकिन देहरादून जिले के हाकिम यानी डीएम ने फोन नहीं उठाया। सुबह जब कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे तो उनका डीएम साहब से आमना सामना हो गया, फिर क्या था मंत्री जी ने डीएम साहब को सुनानी शुरू की तो डीएम साहब भी हाथ जोड़कर वहां से निकाल लिए। पूरे मामले का वीडियो वायरल है… देखें वीडियो