
हरिद्वार। जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने चमोली जनपद की दो गुमशुदा बालिकाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिवार को सौंप दिया है। ये दोनों बालिकाएं इंस्टाग्राम पर अपनी सहेली से प्रभावित होकर मुंबई घूमने जा रही थीं। उनके पास से मुंबई का रेलवे टिकट भी बरामद हुआ है। दरअसल, परिवार वालों ने किसी बात पर डांट लगाई थी, जिसके बाद दोनों ने मुंबई जाने का मन बना लिया था।
कप्तान तृप्ति भट्ट की संवेदनशीलता और जीआरपी हरिद्वार की त्वरित कार्यशैली की वजह से ये सफलता मिली। जब बालिकाओं को सकुशल उनके परिजनों को सौंपा गया, तो परिजनों ने अश्रुमिश्रित आंखों से जीआरपी पुलिस और कप्तान को बार-बार धन्यवाद दिया। इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम में एचसी संगीता, कांस्टेबल जोगिंद्र कुमार, कांस्टेबल रूपा बिजलवान, कांस्टेबल सुमन लोधी और एचसी सुरेश नेगी आरपीएफ हरिद्वार शामिल थे।